भोपाल, अक्टूबर 2014/ राज्य शासन ने इम्पावर्ड प्रोजेक्ट स्टियरिंग कमेटी का गठन किया है। अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) सहायित आईसीडीएस के सुदृढ़ीकरण एवं पोषण-स्तर सुधार के लिये परियोजना आईएसएसएनआईपी के 31 जिले में क्रियान्वयन, एन्युअल एक्शन प्लॉन, प्रोक्यूरमेंट प्लॉन एवं बजट की स्वीकृति और प्रभावी क्रियान्वयन के लिये अन्य लाइन विभागों के सदस्यों को शामिल कर कमेटी का गठन किया गया है।

प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास कमेटी के अध्यक्ष होंगे। सदस्यों में सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सचिव स्कूल शिक्षा, सचिव वित्त, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक और सर्व-शिक्षा अभियान के मिशन संचालक शामिल हैं। कमेटी के सदस्य सचिव आयुक्त एकीकृत बाल विकास सेवा, पदेन मिशन संचालक, अटल बिहारी वाजपेयी, बाल आयोग एवं पोषण मिशन, राज्य परियोजना संचालक (आईएसएसएनआईपी) होंगे।

समिति को वर्णित गतिविधियों की स्वीकृति के लिये पूर्ण वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार होंगे। समिति की वर्ष में कम से कम दो बैठक होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here