भोपाल, अक्टूबर 2014/ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल के विभिन्न क्षेत्र में बिजली बिलों की बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इनमें बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटने और कुर्की की कार्यवाही भी की जाएगी। कंपनी ने सभी बकायादारों से अपील की है कि विद्युत बिलों का समय पर भुगतान कर कनेक्शन काटने की अप्रिय स्थिति से बचें।
पूर्व संभाग के चाँदबढ़ जोन में 10 बड़े बकायादार पर बिल की बकाया राशि 17 लाख 26 हजार 900 के भुगतान के लिए चिन्हित किया गया है। प्रथम चरण में उत्तर के इमामीगेट जोन के 10 बड़े बकायादार को बिजली की बकाया राशि 6 लाख 55 हजार 33 के भुगतान के लिए चिन्हित किया जा चुका है। शहर के ऐसे अन्य बकायादार पर भी भुगतान न करने पर उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
शहर संभाग पूर्व के चाँदबढ़ जोन के जिन बड़े बकायादार पर भुगतान राशि शेष हैं, उनमें श्री अब्दुल रसीद, म.नं.19 बी उमराव दूल्हा, 2 लाख 59 हजार 856, श्रीमती मुन्नी बी, गली नं- 6 उमराव दूल्हा, 20 हजार 1072, श्रीमती गेंदा बाई, पावर हाउस रोड रेल्वे स्टेशन, 1 लाख 96 हजार 190, श्री गेंदालाल लाधी, नं.27/2/3, कैलाश नगर, ई-सेक्टर, इंडस्ट्रियल एरिया, 1 लाख 80 हजार 41, श्री प्राधुमान सिंह, गाँव करारिया, 1 लाख 72 हजार 609, श्री शानूलाल, दुकान नम्बर 180, फूटी बावड़ी, हनुमान मंदिर के पास, 1 लाख 54 हजार 853, श्री राजेश चौहान 46, गली नं. 2, चाँदबढ़, 1 लाख 46 हजार 484, श्रीमती प्रेमबाई, गली नम्बर 1/1598, डी.पी. द्वारका नगर, 1 लाख 35 हजार 555 अथवा श्रीमती गेंदीबाई, पावर हाउस रोड, 1 लाख 28 हजार 903 रुपये शामिल हैं।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विजिलेंस दल द्वारा भोपाल के विभिन्न क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जप्त किये गये मीटर की जाँच में 2 मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी किया जाना पाया गया है। इसमें उपभोक्ताओं से एक लाख 40 हजार 463 रुपये की बिलिंग की गई।
एयरपोर्ट क्षेत्र में उपभोक्ता द्वारा मीटर न्यूट्रल कन्ट्रोल कर बिजली चोरी कर 6 किलोवाट से अधिक विद्युत भार चलाया जा रहा था। प्रकरण में 94 हजार 674 रुपये की बिलिंग की गई। जहाँगीराबाद क्षेत्र में उपभोक्ता द्वारा मीटर न्यूट्रल कन्ट्रोल कर बिजली चोरी कर 3.5 किलोवाट से ज्यादा का विद्युत भार चलाये जाने पर 45 हजार 789 रुपये की बिलिंग की गई।