भोपाल, अक्टूबर 2014/ मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार-2015 प्रदर्शनी के लिये कलाकृतियाँ आमंत्रित की गई हैं। उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा प्रदर्शनी में शामिल कलाकृतियों में से चयनित 10 कलाकृतियों को पुरस्कृत किया जायेगा। यह पुरस्कार प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों के नाम पर रूपंकर एवं ललित कलाओं के लिये दिये जायेंगे।
प्रत्येक पुरस्कार की राशि 21000 रुपये होगी। प्रदर्शनी से संबंधित विवरणिका उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत कला अकादमी भोपाल, भारत भवन भोपाल, तानसेन कला वीथिका ग्वालियर, कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन सहित प्रदेश के शासकीय कला संस्थानों और भोपाल के शासकीय महाविद्यालय के ललित कला संकाय से प्राप्त की जा सकती है। प्रत्येक कलाकार की दो कलाकृतियाँ मान्य की जायेंगी। कलाकृतियों के साथ प्रवेश शुल्क 200 रुपये जमा करना होगा। प्रदर्शनी में 25 से 50 वर्ष आयु के कलाकार भाग ले सकेंगे। कलाकृतियाँ 1 से 31 दिसम्बर, 2014 तक उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, बाणगंगा चौराहा, भोपाल में स्वीकार की जायेंगी।