भोपाल, अक्टूबर  2014/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यहाँ सी.एम.हेल्पलाइन-181 के चार आवेदक से बात कर उनकी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली। ये आवेदक भोपाल, सीधी और शिवपुरी जिले के हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सबसे पहले भोपाल के अयोध्या नगर के श्री राजेंद्र अग्रवाल से बात की। उन्होंने बताया कि सफाई संबंधी शिकायत का निराकरण हो गया है। शिवपुरी जिले के ग्राम नीमखेड़ा के नाथूसिंह यादव ने बताया कि हेंड पंप के खराब होने की शिकायत निराकृत हो गयी है। सीधी जिले के चुरहट के श्री आर.डी. अहिरवार ने बताया कि उन्होंने बिजली के बिल में गड़बड़ी की शिकायत की थी। शिकायत निराकृत कर दी गयी है पर वे इससे संतुष्ट नहीं हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवेदक के मसले पर पुन: कार्रवाई के निर्देश दिये। इसी तरह सीधी जिले के ग्राम सिंहावल के श्री पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होंने खाद की कालाबाजारी और सेवा सहकारी समिति से केवल दो बोरी यूरिया ही मिलने की शिकायत की थी जिसका निराकरण नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तुरन्त दल भेज कर जाँच करवाने तथा आवेदक को पर्याप्त खाद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here