भोपाल, अक्टूबर 2014/ राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आजाद हिन्द फौज के कैप्टन अब्बास अली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
राज्यपाल श्री यादव ने शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय केप्टन अब्बास अली द्वारा देश को आजादी दिलाने तथा उसके बाद देश में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और शांति के लिए दिये गये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
राज्यपाल ने कहा है कि स्वर्गीय केप्टन अब्बास अली बचपन से ही शहीद भगत सिंह की क्रांतिकारी विचारधारा से प्रभावित होकर शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही भगत सिंह की नौजवान भारत सभा से जुड़ गये थे। वे स्वर्गीय डॉ. राममनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और नरेन्द्र देव के घनिष्ठ साथियों में से थे और उनके द्वारा चलाये गये समाजवादी आन्दोलन का भी हिस्सा रहे। स्वर्गीय श्री अब्बास अली सुभाष चन्द्र बोस के आव्हान पर आजाद हिन्द फौज में भर्ती हुए थे।
राज्यपाल ने युवाओं से केप्टन अब्बास अली के बताये रास्ते पर चलते हुए देश में शांति, सदभाव और एकता को मजबूत करने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आव्हान किया है।