भोपाल, अक्टूबर 2014/ राजमाता स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में ग्वालियर में राष्ट्रीय-स्तर की महिला मेराथन दौड़ हुई। देश भर की महिलाओं के लिये प्रेरणा-स्रोत और हाल ही में एशियाड में डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल विजेता अंतर्राष्ट्रीय एथलीट श्रीमती सीमा पूनिया के मुख्य आतिथ्य में यह दौड़ हुई। शुभारंभ और पुरस्कार वितरण केन्द्रीय इस्पात, खान एवं श्रम मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की मौजूदगी में हुआ।
बालिकाओं के जूनियर एवं सीनियर वर्ग में मेराथन दौड़ को थीम रोड से एशियाड की गोल्ड मेडलिस्ट सुश्री सीमा पूनिया, केन्द्रीय इस्पात, खान एवं श्रम मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, खेल-युवा कल्याण एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, सामान्य प्रशासन एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य और महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं समाज-सेवी डॉ. रघुनाथ राव पापरीकर भी मौजूद थे।
थीम रोड पर शान से फहरा रहे 111 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज के नीचे से महिला मेराथन शुरू हुई। वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने स्थित मैदान पर समापन और पुरस्कार वितरण हुआ। सीनियर वर्ग में कु. मंजू यादव और जूनियर वर्ग में कु. अंजलि तोमर विजेता रहीं।
केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि एशियाड की गोल्ड मेडलिस्ट श्रीमती सीमा पूनिया की मौजूदगी से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ी है। श्रीमती पूनिया ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर प्रदेश की बालिकाओं को प्रशिक्षित करने पर सहमति जताई।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया के सार्वजनिक जीवन से प्रेरणा लेकर लोग अपना जीवन सार्थक कर सकते हैं। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की घटती हुई संख्या पर अंकुश लगाने के लिये शुरू की गई योजनाओं की सराहना भी की।
महिला मेराथन के साथ महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह के नेतृत्व में ‘महिला सशक्तिकरण रैली” भी निकली।
मेराथन के दोनों वर्ग में आकर्षक नगद पुरस्कार सीनियर एवं जूनियर वर्ग के विजेताओं को दिये गये। नगद पुरस्कारों के अलावा मेराथन पूरी करने वाले प्रतिभागियों को लॉटरी निकालकर 150 साइकिल वितरित की गईं। कार्यक्रम में सांसद श्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री नारायण सिंह कुशवाह, सामान्य एवं निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल, पूर्व मंत्री श्री ध्यानेन्द्र सिंह, नगर निगम सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन आदि मौजूद थे।