भोपाल, अक्टूबर 2014/ आज सुबह 8:31 बजे खण्डवा जिले में निर्मित श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के प्रथम चरण की 2 X 600 मेगावाट की दूसरी 600 मेगावाट की इकाई को क्रियाशील किया गया। पावर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री विजेन्द्र नानावटी ने इकाई को क्रियाशील किया।
इस इकाई से पूरी क्षमता के साथ निकट भविष्य में उत्पादन शुरू होने लगेगा। इस परियोजना से प्रदेश को कुल 1200 मेगावाट बिजली प्राप्त होगी। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना की 600 मेगावाट की प्रथम इकाई से एक फरवरी 2014 से वाणिज्यिक उत्पादन किया जा रहा है।
द्वितीय चरण में 2X660 मेगावाट की परियोजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो रहा है। प्रथम तथा द्वितीय चरण का कार्य पूर्ण होने पर प्रदेश को कुल 2520 मेगावाट बिजली मिलना शुरू होगी।