भोपाल, अक्टूबर 2014/ भोपाल में हॉफ मेराथन और रन फार फन का आयोजन 12 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से होगा। आयोजन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भोपाल इकाई द्वारा किया जा रहा है।भाग लेने के इच्छुक व्यक्तियों को सी आर पी एफ लाने और वापिस छोडने के लिये नि:शुल्क बस सुविधा देगी। वाहन सुबह 4 बजे दस नम्बर मार्केट,चेतक ब्रिज और अपेक्स बैंक टी टी नगर में उपलब्ध रहेगे।
मध्य प्रदेश इकाई सी आर पी एफ के डी आई जी श्री जगजीत सिंह ने बताया कि 21 किलोमीटर की हॉफ मेराथन कान्हा सैया आई टी बी पी केम्प से 12 अक्टूबर को सुबह 6 बजे शुरू होगी जो ग्रुप सेक्टर सी आर पी एफ केम्प बंगरसिया तक जायगी। इसमें पुरूष और महिला केटेगिरी में अलग-अलग पांच नगद पुरस्कार दिये जायेंगे। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला पुरूष भाग ले सकते है। रन फार फन 12 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के लिये 11 मील सी आर पी एफ केम्प में होगा। इसमें पुरस्कार के श्रेष्ठ 6 बच्चों को गिफ्ट दिये जायेंगे। मेराथन और रन फार फन के लिये कोई इन्ट्री फीस नहीं है। सी आर पी एफ मेराथन और रन फार फन में भाग लेने वालों को नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करायेंगे।