प्रदेश के बच्चों के बीच मामा के रूप में लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा के अनावरण समारोह की गहमागहमी के बाद भी लाड़लियों के प्रति अपने दुलार को नहीं रोक सके। मुख्यमंत्री ने भीड़ के बीच खड़ी दो लड़कियों को आवाज देकर अपने पास बुलाया, फोटो खिंचवाया और आशीर्वाद स्वरूप पीठ थपथपाई ।

दोनों बहनें शीतल उपाध्याय व कोमल उपाध्याय मंडला जिले से अपने माता-पिता के साथ मुख्यमंत्री को देखने की हसरत से जबलपुर आई थीं। लाड़ली भांजियों के प्रति अगाध स्नेह के लिए प्रसिद्ध मुख्यमंत्री मामा से भांजियों को उम्मीद से कई गुना ज्यादा खुशी मिल गई। मण्डला जिले के नवोदय विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा शीतल और बीजाडांडी के स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रही कोमल ने कहा कि मुख्यमंत्री बहुत ही सहज और सरल हैं। हमने तो केवल यह सोचा था कि मुख्यमंत्री नजदीक से और अच्छे से देखने को मिल जायें। जब मामा ने स्वयं आवाज देकर बुलाया, तो सहसा यकीन ही नहीं हुआ। मामा के साथ फोटो खिंचवाकर दोनों बहनें खुशी से चहक रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here