मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में आज पहली तीर्थ-यात्री ट्रेन रामेश्वरम् के लिए रवाना होगी। पूर्व उप प्रधानमंत्री और सांसद श्री लालकृष्ण आडवाणी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ट्रेन को हरी झंडी दिखाएँगे। ट्रेन 3 सितम्बर को शाम 5.30 बजे हबीबगंज स्टेशन से रवाना होगी।

संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने रविवार को हबीबगंज स्टेशन में यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। योजना का शुभारंभ समारोह हबीबगंज स्टेशन में अपरान्ह 3 बजे प्रारंभ होगा।

पहली तीर्थ-यात्रा में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 984 यात्री रामेश्वरम् जाएँगे। इसमें राजगढ़ से 133, विदिशा से 126, भोपाल से 204, सीहोर से 113, रायसेन से 115, बैतूल से 136, हरदा से 49 और होशंगाबाद से 107 यात्री जाएँगे।

तीर्थ-यात्रियों के सहयोग के लिए प्रत्येक जिले से दो-दो अनुरक्षक भी जाएँगे। ट्रेन 8 सितम्बर को रात में भोपाल वापस आएगी। वापसी के दौरान ट्रेन बैतूल और होशंगाबाद स्टेशन में भी रूकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here