भोपाल, सितम्बर 2014/ मध्यप्रदेश में प्रांतव्यापी कृषि महोत्सव का आगाज यहाँ सातवें राष्ट्रीय बीज सम्मेलन के शुभारंभ से हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन में देश के कृषि वैज्ञानिकों का आव्हान किया कि ऐसे बीज विकसित करें जिनसे जलवायु के परिवर्तित होते माहौल में उत्पादकता प्रभावित नहीं हो। ऐसे बीज जो प्रतिकूल परिस्थितियों में भी टिक सकें।
कम समय में फसल देने वाले बीज तैयार करने की जरूरत है। उत्पादन में वृद्धि हुई है पर खेती में प्रति हेक्टेयर उत्पादन बढ़ाने की अभी काफी गुंजाइश है। इसी के साथ कोदो-कुटकी, रागा, बासमती, शरबती गेहूँ जैसी परंपरागत किस्में भी सुरक्षित रहें, इस पर ध्यान देने की जरूरत है। जैविक उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए, इस पर शोध करें।