भोपाल, सितम्बर  2014/ जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि राज्य सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। कृषि महोत्सव और कृषि क्रांति रथ के ग्रामीण अंचलों में भ्रमण कर किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकी से अवगत करवाने की पहल इसी दिशा में रचनात्मक प्रयास है। श्री शुक्ल रीवा में कृषि महोत्सव सहित अन्य कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। जनसंपर्क मंत्री ने कृषि क्रांति रथ को भी रवाना किया।

जनसम्पर्क मंत्री ने लोक सेवा दिवस के परिप्रेक्ष्य में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकसेवा गारंटी अधिनियम के उद्देश्य एवं मंशा के अनुरूप अपने पदीय दायित्वों के निष्ठा के साथ निर्वहन करने की भी शपथ दिलाई। स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान के जरिये जनसम्पर्क मंत्री ने उपस्थित जन को अपने घर, गाँव, जनपद एवं जिले को स्वच्छ व निर्मल बनाने का हरसंभव प्रयास करने की शपथ भी दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here