भोपाल, सितम्बर 2014/ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी औद्योगिक क्षेत्रों की ब्रान्डिंग एवं मार्केटिंग की जायेगी। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जायेगा। उद्योग मंत्री सीआईआई द्वारा आयोजित ‘मेक इन इंडिया’ की लांचिंग को सम्बोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि राज्य को ‘मेन्यूफेक्चरिंग हब’ के रूप में विकसित करना है। ‘मेक इन इंडिया’ की लांचिंग के सीधे प्रसारण के दौरान आईटीसी के चेयरमेन देवेश्वर द्वारा मध्यप्रदेश को निवेश के लिये बेहतर राज्य बताए जाने का श्रीमती सिंधिया ने स्वागत करते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ की तरह अब ‘मेक इन मध्यप्रदेश’ को बढ़ावा देना है।