सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पी नरहरि ने शासकीय वाहनों की खिड़कियों व दरवाजों में लगी काली फिल्में हटाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों को लिखित में निर्देश जारी कर दिए हैं।
ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों चार पहिया वाहनों से काली फिल्म को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि इस अभियान से अभी भी रसूखदारों को कही न कही छूट नहीं मिली हुई है।
ऐसे में ग्वालियर प्रदेश का ऐसा पहला शहर बन रहा है जहां सरकारी वाहनों पर लगी काली फिल्म को हटाने के आदेश जारी किए गए है।