भोपाल, सितम्बर 2014/ गरीबी की रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले लाखों गरीब ग्रामीण परिवारों के आर्थिक उत्थान के सफल प्रयासों के लिए एमपी डीपीआईपी को प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड से नवाज़ा गया है। नई दिल्ली स्थित इंडिया हेबिटेट सेन्टर में सम्पन्न समारोह में केन्द्रीय श्रम, इस्पात तथा खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा प्रदेश की महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश को जिला गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम (डीपीआईपी) के दूसरे चरण के सफल क्रियान्वयन के लिए यह अवार्ड प्रदान किया। परियोजना समन्वयक डीपीआईपी मध्यप्रदेश एल.एम.बेलवाल और समन्वयक सामुदायिक विकास मनोज सिंह ने यह अवार्ड प्राप्त किया। इससे पहले शनिवार को डीपीआईपी मध्यप्रदेश को ‘स्कॉच आर्डर ऑफ मेरिट’ भी दिया गया।