भोपाल, सितम्बर  2014/ महाविद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता तय करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किये गये ‘दृष्टि-पत्र’ अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश आयुक्त उच्च शिक्षा ने दिये हैं। उन्होंने कहा है कि महाविद्यालयों में ‘रेड-रिबन क्लब’ और ‘युवा रेडक्रास’ को सक्रिय किया जाए। आयुक्त ने कहा है कि अपनी ताकत, कमजोरियाँ, अवसर और चुनौतियों का विश्लेषण कर कार्यवाही करें।

आयुक्त ने कहा है कि किसी भी योजना को थोपें नहीं। साक्षरता, महिला सशक्तीकरण, लिंग भेद, नशा-मुक्ति जैसे मुद्दों के महत्व से विद्यार्थियों को परिचित करवाया जाये। क्रिएटिव राइटिंग, वाद-विवाद एवं बुक रीडिंग क्लब गठित किया जाये। महाविद्यालय में महीने में एक बार सामान्य ज्ञान परीक्षा करवाई जाये। भाषा सुधार के लिए कार्यशाला करवायें। खाली कक्षाओं को उत्पादक कक्षाओं में बदलने के लिये प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से कक्षा अध्यापन की योजना आरंभ की जा सकती हैं। प्राचार्य सांस्कृतिक और अकादमिक केलेण्डर का कड़ाई से पालन करवायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here