भोपाल, सितम्बर 2014/ ग्वालियर की पेयजल समस्या का स्थायी हल चम्बल नदी के पानी से किया जायेगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा केन्द्रीय श्रम, इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा यहाँ ग्वालियर विकास के संबंध में ली गयी महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। श्री चौहान तथा श्री तोमर ने ग्वालियर के विकास तथा आगामी योजनाओं की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर के आगामी 30 वर्षों के विकास के मद्देनजर उपयोगी तथा टिकाऊ कार्य किये जाये। नगर का कोई भी घर शौचालय विहीन नहीं रहे। बैठक में ग्वालियर नगर निगम सहित विभिन्न विभाग की लगभग 3,060 करोड़ की योजनाओं के प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
गुना-मुरैना इंडस्ट्रियल कॉरीडोर तथा चंबल के बीहड़ों में औद्योगिक क्षेत्र विकास की परियोजना के व्यवहारिक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के बैठक में निर्देश दिए गए।