भोपाल, सितम्बर 2014/ सामान्‍य प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा है कि आधुनिक भारत में दलितों की आवाज उठाने का जो प्रयास डाक्टर अम्बेडकर ने किया था उसके लिये एकजुट होकर प्रयास किये जाने की जरूरत है। सत्ता और शक्ति से ही दलितों का उत्थान किया जा सकता है। श्री आर्य भोपाल में रवीन्द्र भवन में ‘भारत में दलितों की दशा एवं दिशा-एक विमर्श’ को संबोधित कर रहे थे।

श्री आर्य ने कहा कि अनुसूचित जाति समाज में आगे बढ़ने की पर्याप्त क्षमता और संभावनाएँ हैं। जरूरत इस दिशा में सरकार और समाज के एकजुट प्रयासों की है। सरकार जहाँ समाज के शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिये प्रयासरत है वहीं समाज को भी इसके लिये आगे आना होगा।

कार्यक्रम को सांसद उदित राज ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ की भोपाल शाखा द्वारा किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here