भोपाल, सितम्बर 2014/ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि आगामी एक साल में वाटर स्पोर्टस अकादमी सर्वसुविधायुक्त होगी। अकादमी की माँगों को प्राथमिकता पर पूर्ण किया जायेगा। श्रीमती सिंधिया ने शनिवार को 17वें एशियन गेम्स में चयनित भारतीय कयाकिंग एवं क्नोइंग टीम को रवाना करते हुए यह बात कही। खेल मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए हार एवं पुष्प भेंट कर रवाना किया। इस अवसर पर नवागत खेल संचालक उपेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया के इंचियोन में शुरू हुए 17वें एशियन गेम्स के लिये भारतीय टीम में मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्टस अकादमी के सर्वाधिक 8 खिलाड़ी का चयन हुआ है। भोपाल में पिछले 5 माह से जर्मन कोच श्री हेनरी कोसाक तथा भारतीय कोच श्री मंयक ठाकुर के मार्गदर्शन में भारतीय टीम प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। एशियन गेम्स के लिये चयनित भारतीय टीम में 5-5 महिला-पुरुष कायस्प्रिंट, 5-5 महिला-पुरुष केनोस्प्रिंट, 2 केनोस्लालम पुरुष तथा 3 केनोस्लालम महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here