भोपाल, सितम्बर 2014/ राज्य शासन ने राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अच्छी गुणवत्ता के गणवेश उपलब्ध करवाने के निर्देश सभी संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण और डीईओ को दिये हैं। शासन द्वारा इस साल से गणवेश की नई संशोधित दर भी घोषित की गई है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की गणवेश दर 1200 रुपये होगी। इस दर पर अच्छी गुणवत्ता का गणवेश प्रत्येक खिलाड़ी को देने को कहा गया है।
गणवेश में ट्रेक-सूट, जूते एवं मोजे जरूर देने को कहा गया है। टी-शर्ट, शार्टस, लोअर आदि खेलों के अनुरूप खरीद कर देने के निर्देश दिये गये हैं। मार्च-पास्ट में काम आने वाले ट्रेक-सूट को खरीदते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। स्काई ब्ल्यू बेस में नेवी ब्ल्यू के काम्बिनेशन के साथ ट्रेक-सूट विद्यार्थियों को दिया जायेगा। गणवेश देते समय यह सुनिश्चित किया जायेगा कि खिलाड़ियों को उनके सही नाप की सामग्री मिले। गलत नाप की सामग्री खिलाड़ी के आत्म-विश्वास में कमी का कारण होती है, जो उनके प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव डालती है।