भोपाल, सितम्बर  2014/ नाप-तौल विभाग द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नाप-तौल उपकरणों के सत्यापन एवं मुद्रांकन की व्यवस्था की गई है। राज्य के 49 जिला मुख्यालय एवं 11 तहसील मुख्यालय में 60 कार्यकारी मानक प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं। इनमें प्रदेश के 13 बड़े जिले में प्रयोगशाला (लेबोरेट्रीज) कार्य कर रही हैं। इनमें से 12 प्रयोगशाला को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जा चुका है।

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में उपयोग हो रहे बाँट और माप उपकरणों के सत्यापन एवं मुद्रांकन से पिछले डेढ़ वर्ष में करीब 16 करोड़ की राजस्व आय अर्जित की गई। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को नाप-तौल संबंधी धोखाधड़ी से बचाये रखने के लिये विभागीय अमले द्वारा आकस्मिक रूप से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जाँच की जा रही है। पिछले डेढ़ वर्ष में दोषी पाये गये 11 हजार 700 से अधिक प्रतिष्ठान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here