भोपाल, सितम्बर 2014/ सामान्य प्रशासन विभाग ने गैर-सहायता प्राप्त अध्यापक शिक्षण संस्थाओं में द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एज्युकेशन (डी.एड.) नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों से लिये जाने वाले प्रभारित शुल्क और अन्य शुल्कों के निर्धारण के लिये समिति गठित की है। समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा विभाग होंगे।
समिति के अन्य सदस्यों में वित्त सचिव, खेल एवं युवा कल्याण सचिव, श्री अखिलेश जैन, श्री एस.एल. छाजेड़ चार्टर्ड एकाउंटेंट और श्री अवनीन्द्र कुमार उपाध्याय डायरेक्टर तक्षशिला महाविद्यालय को मनोनीत किया गया है। समिति के सदस्य सचिव आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र होंगे। मनोनीत अशासकीय सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष नियत किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने समिति की वर्ष में अधिकतम 4 बैठक किये जाने के लिये भी कहा है।