भोपाल, सितम्बर 2014/ राज्य शासन द्वारा भारत सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सूखे के प्रभाव को कम करने के लिये स्वीकृत विशेष पेकेज एवं समन्वित विकास के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये गठित मंत्रि-परिषद् समिति का पुनर्गठन किया गया है। पुनर्गठित समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होंगे।
समिति में जल संसाधन एवं वित्त मंत्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता और पशुपालन, उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री कुसुम महदेले सदस्य होंगे।
अपर मुख्य सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग इस समिति के सचिव होंगे। समिति पेकेज के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिये आवश्यकतानुसार नीतिगत निर्णय लेगी।