भोपाल, सितम्बर 2014/ उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी लगायी जा रही है। प्रदर्शनी में इस वर्ष मध्यप्रदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों पर एकाग्र एवं उनके नाम से रूपंकर एवं ललित कलाओं के लिये कलाकृतियाँ आमंत्रित की गयी हैं। अकादमी ने इसके लिये 21 हजार की राशि के 10 पुरस्कार रखे हैं।

प्रदर्शनी से संबंधित ब्रोशर उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी भोपाल, तानसेन कला वीथिका ग्वालियर, भारत भवन भोपाल, कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन, मध्यप्रदेश के सभी शासकीय कला संस्थानों में और भोपाल के शासकीय महाविद्यालयों के ललित कला संकाय से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। कलाकृतियों के साथ प्रदर्शनी में प्रवेश शुल्क 200 रुपये नगद जमा करवाना होगा। प्रदर्शनी में एक कलाकार की दो कलाकृति मान्य की जायेंगी। कलाकृति 31 दिसम्बर, 2014 तक स्वीकार की जायेंगी। प्रदर्शनी में 25 से 50 वर्ष उम्र तक के कलाकार भाग ले सकेंगे। विस्तृत जानकारी बाणगंगा स्थित कार्यालय एवं फोन नम्बर 0755-4029500 पर भी प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here