भोपाल, सितंबर 2014/ किसानों की तात्कालिक जरूरत पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आग्रह पर केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने मध्प्रदेश को एक लाख मीट्रिक टन यूरिया की शीघ्र आपूर्ति करने का भरोसा दिया है। प्रदेश को एक लाख टन अतिरिक्त यूरिया रबी फसल के लिए अग्रिम उठाव के लिये भेजने की भी सैद्धान्तिक सहमति दी। बिना ब्याज के उर्वरक अग्रिम उठाव की सुविधा देने के लिये श्री चौहान की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा कि किसानों को ऐसी सुविधा देश में केवल मध्यप्रदेश दे रहा है।

मुख्यमंत्री ने यहाँ उच्च-स्तरीय बैठक में केन्द्रीय मंत्री को बताया कि इस माह सितम्बर में हुई वर्षा से यूरिया की मांग बढ़ी है। अपेक्षित उर्वरक मिलने पर यह प्रदेश पुन: कृषि विकास दर का रिकार्ड बनायेगा। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष प्रदेश की कृषि विकास दर 24.99 प्रतिशत रही है। यह देश में ही नहीं विश्व में सर्वाधिक है। मुख्यमंत्री ने इसी के साथ किसानों को रबी के लिये अग्रिम उठाव की सुविधा देने के लिये एक लाख टन अतिरिक्त यूरिया दिये जाने की आवश्यकता भी बताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here