भोपाल, सितम्बर 2014/ ‘जनजातीय संस्कृति का आकर्षक प्रदर्शन’ यह कहना था सिंगापुर के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि-मण्डल का। यह प्रतिक्रिया सिंगापुर के एमीरिटस सीनियर मिनिस्टर गोह चोक टोंग के नेतृत्व में श्यामला हिल्स स्थित राष्ट्रीय जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण करने वाले उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि-मण्डल ने की। प्रतिनिधि-मण्डल को प्रमुख सचिव संस्कृति मनोज श्रीवास्तव और संचालक संस्कृति श्रीमती रेणु तिवारी ने संग्रहालय का भ्रमण करवाया। वर्ष 2013 में स्थापित राष्ट्रीय जनजातीय संग्रहालय के भ्रमण के दौरान सिंगापुरी प्रतिनिधि-मण्डल ने न केवल जनजातीय प्रादर्शों के बारे में कुतूहलपूर्ण जिज्ञासाएँ की बल्कि उनके छायाचित्र भी निकाले।

संग्रहालय में सहरिया, भील, बैगा, गोंड, भील-कोरकू आदि प्रदेश की जनजातियों के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पक्षों को अत्याधिक जीवन्त स्वरूप में दर्शाया गया है। श्री गोह चोक टोंग ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश ट्राइबल म्यूजियम पर केन्द्रित पुस्तिका का विमोचन भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here