भोपाल, सितम्बर 2014/ महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह की पहल पर संविदा पर्यवेक्षकों के मानदेय में 2600 रुपये की वृद्धि की गई है। बढ़ा हुआ मानदेय जनवरी 2014 से देय होगा। पिछले दस वर्ष में संविदा पर्यवेक्षकों के मानदेय में तीसरी बार वृद्धि की गई है। संविदा पर्यवेक्षक जिनकी संख्या एक हजार से अधिक है को आज से दस वर्ष पूर्व 5000 रुपये का मानदेय मिलता था, जिसे बढ़ाकर 7500 रुपये और बाद में 10 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया।
मंत्री श्रीमती सिंह ने पर्यवेक्षकों द्वारा किये गये आग्रह पर सहानभूतिपूर्वक विचार कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की। मुख्यमंत्री की सहमति के बाद इस आशय के आदेश आठ अगस्त को जारी किये गये। संविदा पर्यवेक्षकों को इस वृद्धि के साथ अब प्रतिमाह 12 हजार 600 रुपये का मानदेय मिलेगा। संविदा पर्यवेक्षक आँगनवाड़ी के जरिये दिये जाने वाले पोषण आहार के वितरण तथा उसके संचालन पर निगरानी रखते हैं।