भोपाल, सितम्बर 2014/ शिक्षक दिवस पर भोपाल में दो-दिवसीय राज्य-स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह होगा। पहले दिन 4 सितम्बर को प्रात: 9 बजे से ‘शिक्षा की गुणवत्ता” विषय पर शासकीय कमला नेहरू स्कूल में संगोष्ठी होगी। संगोष्ठी में जिलों से आने वाले 100 प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिका भाग लेंगे। प्रथम स्थान पाने वाले एक महिला और एक पुरुष शिक्षक को शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इसी दिन रवीन्द्र भवन में शाम 5 बजे से कवि सम्मेलन होगा, जिसमें शिक्षक-कवियों के अलावा अन्य कवि भाग लेंगे। साथ ही मालवी लोक-गीत की संगीतमय प्रस्तुति प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर मनोज श्रीवास्तव के आतिथ्य तथा माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष श्री देवराज विरदी की उपस्थिति में होगी।

राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे रवीन्द्र भवन में होगा। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, आदिम-जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में राज्य के चयनित 12 शिक्षक एवं गत वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित 12 शिक्षक सहित कुल 24 शिक्षक को उत्कृष्ट सेवाओं एवं उपलब्धि के लिये सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here