भोपाल, सितंबर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहाँ बैठक में चित्रकूट में हुई घटना के कारणों का विस्तृत ब्योरा लिया और भविष्य में ऐसी घटना न हो इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में गृह मंत्री बाबूलाल गौर, मुख्य सचिव अंटोनी डि सा और पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे भी उपस्थित थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि चित्रकूट में ट्रस्ट बनाया जायेगा। यह भी निर्णय लिये गये कि परिक्रमा मार्ग से आपसी सहमति से अतिक्रमण हटाया जायेगा एवं अतिक्रमणकारियों का समुचित व्यवस्थापन किया जायेगा। दंडवत होकर परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पृथक से पथ बनाया जायेगा। भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिये मध्यप्रदेश में जहाँ भी धार्मिक मेलों का आयोजन होता है इसके लिये कार्ययोजना तैयार की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here