भोपाल, सितंबर 2014/ मध्यप्रदेश में जेंडर रेसपांसिव बजट पर एक-दिवसीय कार्यशाला 5 सितम्बर को होगी। कार्यशाला का शुभारंभ महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह करेंगी। महिला-बाल विकास एवं यू.एन. वूमेन द्वारा संयुक्त रूप से इस का आयोजन किया जा रहा है।
जेंडर रेसपांसिव बजट पर हो रहे सेमिनार में विभिन्न विभाग में जेंडर बजट के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निरंतर समीक्षा पर बल दिया जाएगा। इस सेमीनार में यू.एन. वूमेन के भारत, भूटान और मालद्वीप के प्रतिनिधि रबेका रिचमेन, भारत सरकार में महिला-बाल विकास मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव प्रीति सुदान, यू.एन. वूमेन में जेंडर बजट की विशेषज्ञ यामिनी मिश्रा भी उपस्थित रहेंगी। सेमीनार में महिला-बाल विकास विभाग एवं संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।