भोपाल, सितंबर 2014/ वायु सैनिक चयन केन्द्र, भोपाल, वाणिज्य, उद्योग और रोजगार विभाग के सहयोग से भारतीय वायु सेना में वायु सैनिक ग्रुप एक्स (तकनीकी) के पदों पर भर्ती के लिए 11 एवं 14 सितम्बर को जबलपुर में भर्ती रैली कर रहा है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं शारीरिक फिटनेस परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। इसमें प्रदेश के 26 जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। इस रैली में 11 सितम्बर को अशोकनगर, विदिशा, भोपाल, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, रायसेन, देवास, नरसिंहपुर, छतरपुर, रीवा, सागर एवं खण्डवा तथा 14 सितम्बर को जबलपुर, दमोह, पन्ना कटनी, उमरिया, अनूपपुर डिंडोरी, शहडोल, मंडला, सिवनी, छिन्दवाड़ा, सतना एवं बालाघाट के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।
वाणिज्य उद्योग और रोजगार विभाग द्वारा 26 जिलों के इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों के लिये लिखित परीक्षा पूर्व एक दिवसीय ओरिएन्टशन केम्प जिला स्तर पर किया जा रहा है। यह केन्द्र विदिशा, भोपाल, सीहोर, छतरपुर, रीवा, सागर, खण्डवा, जबलपुर, शहडोल, छिन्दवाड़ा एवं सतना जिलों के रोजगार कार्यालयों के माध्यम से किया जाएगा। आवेदकों को वायु सैनिक चयन केन्द्र, भोपाल के अधिकारियों एवं अन्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी वायु सैनिक चयन केन्द्र, भोपाल अथवा अपने जिले के जिला रोजगार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। इस ओरिएन्टेशन केम्प का विस्तृत कार्यक्रम विभाग की वेबसाइट http://www.mprojgar.org/ पर दिया गया है।