भोपाल, अगस्त 2014/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को देश के समस्त शिक्षकों एवं बच्चों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के इस उदबोधन का सीधा प्रसारण दोपहर 3 से 4.45 बजे तक दूरदर्शन, आकाशवाणी, एडुसेट तथा वेबकास्ट आदि संचार माध्यम से किया जाएगा। मध्यप्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक के लगभग एक करोड़ 85 लाख शालेय विद्यार्थी एवं 5 लाख 65 हज़ार शिक्षक, प्रधानमंत्री के उदबोधन को सुनेंगे।
मध्यप्रदेश के समस्त विद्यालयों में प्रधानमंत्री के भाषण को विभिन्न माध्यमों से शिक्षकों, विद्यार्थियों और शिक्षा अधिकारियों को सुनवाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने को कहा गया है। अपर मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा एस.आर. मोहन्ती ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के कलेक्टर्स एवं ज़िला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर्स एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के अलावा ज़िलों के सहायक आयुक्त, आदिम-जाति कल्याण एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी तथा ज़िला परियोजना समन्वयक भी उपस्थित थे।