भोपाल, सितंबर 2014/ मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत अक्टूबर से दिसम्बर माह में 47 जिले के 19 हजार 360 तीर्थ-यात्री विभिन्न तीर्थ-स्थल के दर्शन का लाभ उठा सकेंगे। यह यात्रा 2 अक्टूबर से 1 दिसम्बर, 2014 तक निर्धारित है।
तीर्थ-दर्शन योजना के तहत 2 अक्टूबर को जबलपुर से 220, सागर 151, डिण्डोरी 101, मण्डला 105, ग्वालियर 251 और मुरैना से 148 व्यक्ति अजमेर यात्रा के लिये रवाना होंगे।
रामेश्वरम् के लिये 6 अक्टूबर को शाजापुर से 248, आगर 149, भोपाल 249, रायसेन 132, होशंगाबाद 197, 7 नवम्बर को दमोह से 274 व्यक्ति, शहडोल से 278, अनूपपुर से 215 एवं उमरिया से 210, 15 नवम्बर को सागर से 340, दमोह 320, नरसिंहपुर से 320 व्यक्ति, 18 नवम्बर को गुना से 248, ग्वालियर से 260, मुरैना से 160, भिण्ड 151, दतिया 157, 21 नवम्बर को बुरहानपुर से 312, हरदा 330 एवं बैतूल से 335 यात्री रामेश्वरम् के लिये रवाना होंगे। इसी प्रकार सतना से 245, पन्ना 205, जबलपुर 220, डिण्डोरी 151 और मण्डला से 155 तीर्थ-यात्री 23 नवम्बर को रामेश्वरम् जायेंगे।
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में विभिन्न जिले से वैष्णो-देवी यात्रा के लिये 8 अक्टूबर को रवाना होंगे। इसमें सतना से 301, छतरपुर 260, टीकमगढ़ 216, पन्ना 199, 10 नवम्बर को शिवपुरी से 260, ग्वालियर 301, भिण्ड 205 एवं मुरैना से 210, 15 नवम्बर को इंदौर से 300, देवास 210, उज्जैन 250 और धार से 216, 26 नवम्बर को होशंगाबाद 260, रतलाम 295, मंदसौर 220, नीमच 201 तथा 1 दिसम्बर को रीवा 230, सतना 217, सागर 225, सिंगरौली 151 और सीधी से 154 यात्री वैष्णो-देवी के दर्शन के लिये रवाना होंगे।
तीर्थ-दर्शन पुरी के लिये 10 अक्टूबर को बुरहानपुर से 225 यात्री, खण्डवा 228, खरगौन 195, बड़वानी 164, हरदा 165, 14 अक्टूबर को गुना 251, अशोकनगर 240, सागर 275 और दमोह से 210 यात्री पुरी के लिये रवाना होंगे। इसी प्रकार द्वारका के लिये 15 अक्टूबर को जबलपुर के लिये 251, कटनी 248, दमोह 230, डिण्डोरी 122, मण्डला से 125 तथा 6 नवम्बर को छिन्दवाड़ा से 365, बैतूल 209, सीहोर 201, सिवनी 202 तीर्थ-यात्री जायेंगे। 2 नवम्बर को तिरुपति के लिये विदिशा से 200, भोपाल 250, सीहोर 165, रायसेन 151 और होशंगाबाद से 210 यात्री रवाना होंगे। 14 नवम्बर को खण्डवा से 245, बड़वानी से 151, खरगौन से 152, हरदा 158 और छिन्दवाड़ा से 270 तीर्थ-यात्री तिरुपति दर्शन के लिये रवाना होंगे।