भोपाल। ”बलराम तालाब” योजना में ग्वालियर जिले के 182 किसान के खेतों पर बलराम तालाब बन गए हैं। इन तालाब के निर्माण के लिये राज्य सरकार ने संबंधित किसानों को 1 करोड़ 54 लाख रूपए का अनुदान मुहैया करवाया है।

विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 71 बलराम तालाब के निर्माण के लिये सरकार ने लगभग 61 लाख रूपए की अनुदान राशि दी है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र डबरा में 85 तालाब के लिये लगभग 71 लाख और भितरवार में 25 बलराम तालाब के लिये सरकार ने साढ़े 21 लाख रूपए से अधिक की अनुदान राशि मुहैया करवाई है। जिले में यह सभी तालाब, योजना के प्रारंभिक वर्ष 2008-09 से वित्तीय वर्ष 2011-12 की अवधि में बने हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा बलराम तालाब योजना में तालाब बनाने के लिये अनुसूचित-जाति एवं अनुसूचित-जनजाति के किसान को कुल लागत का 75 प्रतिशत अथवा अधिकतम एक लाख रूपए का अनुदान दिया जाता है। सामान्य वर्ग के किसान को तालाब की लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 80 हजार रूपए देने का प्रावधान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here