भोपाल, अगस्त 2014/ बाँस-उत्पादक, बाँस-कारीगर, बाँस-शिल्पी और बाँस-उद्यमियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिये मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन द्वारा ऑनलाइन पंजीयन कार्य आरंभ किया गया है। वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने बाँस की विभिन्न गतिविधियों से जुड़े लोगों को अपना पहचान-पत्र लेकर समीपस्थ एम.पी. ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क पर पहुँचकर ‘ऑनलाइन पंजीयन’ करवाने की अपील की है।
वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि ऑनलाइन पंजीकृत बाँस उत्पादकों, बाँस-शिल्पियों और बाँस-उद्यमियों को मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन की मान्यता हासिल हो जायेगी। पंजीकृत बाँस हितग्राही को बाँस-मिशन के वेब पोर्टल से राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन बिक्री का लाभ मिलने से उत्पादकों को विस्तृत बाजार मिल सकेगा। मिशन उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मानकों के साथ बाँस कलाकृतियों का उत्पादन करने के लिये तकनीकी सहयोग देगा। हितग्राहियों को प्रदेश के विभिन्न शहर में आयोजित बाँस बाजार के माध्यम से उद्यमियों द्वारा बनाये गये उत्पादों की बिक्री में मदद मिलेगी, वहीं मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन द्वारा आयोजित बाँस पुरस्कार प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता भी होगी। पंजीकृत हितग्राही को मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी कला और व्यापार को निखारने का मौका मिलेगा। बाँस उत्पादन और उद्योग से जुड़े व्यक्ति विस्तृत जानकारी के लिये 0755-2555520 और 0755-2555524 पर सम्पर्क कर सकते हैं।