भोपाल, अगस्त 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार का संकल्प है कि खेती के लिये दस घंटे और घरों में 24 घंटे अबाध रूप से बिजली मिले। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि विद्युत प्रदाय व्यवस्था हर-हाल में सुचारू और सक्षम बनी रहे। मुख्यमंत्री यहाँ ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल और मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युत आपूर्ति के लिये एडवांस प्लानिंग करें। विद्युत वितरण कंपनियों में प्रबंधन को और ज्यादा चुस्त-दुरूस्त बनायें। बैठक में बताया गया कि पिछले दिनों कम वर्षा से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। लेकिन हर-दिन आपूर्ति में सुधार हो रहा है। एक हफ्ते में आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो जायेगी। कम बारिश से अप्रत्याशित स्थिति बनी जिससे बिजली की मांग चार हजार मेगावाट से बढ़कर 7 हजार 700 मेगावाट तक पहुँच गई। इससे आपूर्ति व्यवस्था में थोड़ा व्यवधान आया। अगले पाँच दिनों में फिर से प्रदेश में आठ हजार मेगावाट विद्युत आपूर्ति की स्थिति बहाल हो जायेगी।