भोपाल, अगस्त 2014/ महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर ग्वालियर-झाँसी हाइवे शीघ्र चालू करने का आग्रह किया। श्री गडकरी ने आश्वस्त किया कि यह हाइवे शीघ्र ही चालू हो जायेगा।
मंत्री श्रीमती सिंह ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात कर परिवहन की दृष्टि से ग्वालियर को बेहतर बनाने का आग्रह किया। कहा कि ग्वालियर के महत्व को देखते हुए यहाँ और सुविधाएँ विकसित करने की आवश्यकता है। लम्बित हाइवे प्रोजेक्ट शीघ्र अमल में लाने तथा अधूरे पड़े प्रोजेक्ट पूरे करने का भी आग्रह किया। बन चुके हाइवे का मेंटनेंस भी निरंतर करने की आवश्यकता बतलाई।
केन्द्रीय मंत्री ने महिला-बाल विकास मंत्री को आश्वस्त किया कि मध्यप्रदेश की सड़क परिवहन से जुड़ी सभी आवश्यकताओं को प्राथमिकता पर पूरा किया जायेगा।