भोपाल, अगस्त 2014/ राज्य शासन द्वारा 28 डॉ. अम्बेडकर सामुदायिक मंगल-भवन के निर्माण स्थल में परिवर्तन किया गया है। स्थल परिवर्तन के अनुसार मुरैना में पोरसा के स्थान पर अम्बाह, ग्वालियर के भितरवार के स्थान पर डबरा, गुना के बमोरी के स्थान पर म्याना, कुंभराज के स्थान पर चाचोड़ा, आरोन के स्थान पर राघोगढ़, अशोकनगर के ईसागढ़ के स्थान पर अशोकनगर के लिये सामुदायिक मंगल-भवन स्वीकृत किये गये हैं। इसी तरह सागर के राहतगढ़ के स्थान पर खुरई, टीकमगढ़ में पृथ्वीपुर के स्थान पर निवाड़ी, छतरपुर में राजनगर के स्थान पर खजुराहो, बिजावर के स्थान पर जटाशंकर, दमोह में पटेरा के स्थान पर हटा, तेन्दूखेड़ा के स्थान पर दमोह नगर, सतना में उचेहरा के स्थान पर नागोद, रीवा में नई गढ़ी के स्थान पर सिरमोर, खण्डवा में छेगाँव माखन के स्थान पर पंधाना, सीधी में सिंहावल के स्थान पर बहरी, जबलपुर में शहपुरा के स्थान पर ग्राम बेलखेड़ा, कटनी में कटनी के स्थान पर बरही, नरसिंहपुर के सांईखेड़ा के स्थान पर तहसील मुख्यालय गाडरवारा, होशंगाबाद में सुहागपुर के स्थान पर मुख्यालय होशंगाबाद, बनखेड़ी के स्थान पर पिपरिया, बैतूल में प्रभातपट्टन के स्थान पर मसोद, सीहोर में नसरुल्लागंज के स्थान पर बुधनी, विदिशा में ग्यारसपुर के स्थान पर विदिशा, नटेरन के स्थान पर सिरोंज, लटेरी के स्थान पर पठारी, आगर-मालवा में बड़ोद के स्थान पर आगर-मालवा, देवास में टोंकखुर्द के स्थान पर सोनकच्छ के लिये डॉ. अम्बेडकर सामुदायिक मंगल-भवन स्वीकृत किये गये हैं।