भोपाल, अगस्त 2014/ प्रदेश में अनाज भंडारण क्षमता बढ़ाये जाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश की नोडल एजेन्सी मध्यप्रदेश वेअर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन की भंडारण क्षमता वर्ष 2013-14 में बढ़कर 15 लाख मीट्रिक टन तक पहुँच गई है। कार्पोरेशन की वर्ष 2004-05 में भंडारण क्षमता 9 लाख 64 हजार मीट्रिक टन थी। कार्पोरेशन ने वर्ष 2013-14 में 283 करोड़ 77 लाख रुपये का कारोबार भी किया है।
कार्पोरेशन द्वारा भण्डारण दक्षता के क्षेत्र में निजी गोदाम मालिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गारंटी योजना की अवधि को 4 माह से बढ़ाकर साढ़े 4 माह की गई है। कार्पोरेशन द्वारा ऐसे निजी गोदाम जिनको किराये पर लेने के लिए अनुबंध किया गया है किन्तु उनमें कोई सामग्री का भंडारण नहीं होने के कारण गोदाम मालिकों को नुकसान न हो इसके लिए अनुबंधित क्षमता के लिए साढ़े 4 माह गारंटी अवधि के लिए दिये जाने वाले किराये की 10 प्रतिशत राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।