भोपाल, अगस्त 2014/ स्थानीय निर्वाचन के कार्य में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी उनके अवकाश कलेक्टर स्वीकृत करेंगे । जैसे तैसे जुगाड कर अवकाश पर जाने वालों को अब आसान नहीं होगा। अवकाश के लिये आवेदन कलेक्टर को देना होगा ।
निर्वाचन कार्य की जरूरतों के मान से सभी अधिकारी अपने कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों की सेवायें निर्वाचन कार्यालय को देंगे। इसमें लिबरल होने की जरूरत नहीं है । कलेक्टर श्री निशांत वरवडे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टाईम लिमिट की बैठक में स्थानीय निकायों के निर्वाचन के सिलसिले में की जा रही तैयारियों के सिलसिले में यह निर्देश दिये । बैठक में ए डी एम सहित सभी अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में भी समीक्षा की । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ध्वजारोहण के समय सभी अधिकारी समय पर कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहेंगे।