भोपाल। इस वर्ष प्रदेश के चार प्राथमिक और दो माध्यमिक शालाओं के उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिये चयनित किया गया है। इन शिक्षकों को राजधानी में पाँच सितम्बर को आयोजित राज्य-स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने राज्य-स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिये चयनित सभी छह गुरुजन को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा चयनित शिक्षकों में माध्यमिक शाला जवाहरपुर, भिण्ड के सहायक शिक्षक श्री बालकृष्ण पचौरी, शासकीय बालक माध्यमिक शाला, बिछिया, मण्डला के प्रधान अध्यापक श्री रोहिणी प्रसाद शुक्ला, शासकीय माध्यमिक शाला देनथलाई खुर्द, मंदसौर के सहायक शिक्षक श्री मोतीलाल फरख्या, शासकीय प्राथमिक शाला, तलेन, राजगढ़ के सहायक शिक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, धार के व्याख्याता श्री मुकाम सिंह भंवर तथा शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल, शाजापुर के श्री प्रवीण कुमार मण्डलोई शामिल हैं।

लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षकों की माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल के विश्रामगृह में की है। सम्मानित होने वाले शिक्षकों से तीन सितम्बर तक भोपाल आने के लिये कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here