भोपाल, अगस्त 2014/ कलेक्टर निशांत वरवडे ने बताया कि नगर के सभी नि:शक्त बच्चों को उनके घर से स्कूल और कालेज जाने और स्कूल और कालेज से घर आने के लिये माय बस सर्विस के द्वारा नि:शुल्क आवागमन की सुविधा दी जायेगी। योजना का खाका तैयार हो चुका है विस्तृत प्रावधानों के साथ योजना को इसी माह से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थायें करने के लिये संयुक्त्त संचालक सामाजिक न्याय मनोज बाथम को जिम्मेदारी दी गई है।
नि:शक्त छात्र – छात्रा जो नियमित रूप से स्कूल कालेज में अध्ययन कर रहे है और उनको उनके घर से स्कूल कालेज आने तथा जाने के लिये माय बस सर्विस पास उपलब्ध करायेगी। बस पास के लिये लगने वाली किराये राशि का भुगतान 50 प्रतिशत सामाजिक न्याय विभाग और 50 प्रतिशत बी सी एल एल द्वारा दिया जायेगा। छात्रों को यह नि:शुल्क पास होगें। पास बनवाने के लिये जिले के सभी शासकीय और गैरशासकीय स्कूलों के प्राचार्यों को आवेदन का प्रारूप सहित पत्र लिखा जा रहा है। शैक्षणिक संस्थायें उनके यहां अध्ययनरत नि:शक्त छात्र छात्राओं से आवेदन प्राप्त कर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग को देंगे जो पास बनाने के लिये बी सी एल एल को देगा। बी सी एल एल पास बनायेगा।