भोपाल, अगस्त 2014/ ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि स्वच्छ पर्यावरण के लिये वृक्षों की सुरक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प लेने की जरूरत है। समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को आगे आकर इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। श्री शुक्ल रीवा में हरियाली महोत्सव का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों के साथ पौध-रोपण किया। रीवा जिले में आज 3 लाख 71 हजार 645 पौधे रोपे गये।
मंत्री ने कहा कि विकास के नाम पर पर्यावरण के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। यदि विकास के लिये एक पेड़ काटने की जरूरत पड़ती है, तो उसकी भरपाई के लिये समाज 10 पेड़ लगाये। बदवार से हनुमना तक की बंजर पहाड़ी को हरा-भरा किया जायेगा। आने वाले 7-8 वर्ष में 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में सघन वृक्षारोपण किया जायेगा। जिले में महोत्सव के दौरान 14 लाख 34 हजार 945 पौधे रोपे जायेंगे।