भोपाल, अगस्त 2014/ आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के संयोजन में गोस्वामी तुलसीदास जयन्ती के अवसर पर मध्यप्रदेश जन-जातीय संग्रहालय, भोपाल में तुलसी पर्व 2 से 3 अगस्त, 2014 को मनाया जायेगा।
रामकथा चित्रांकन की समृद्ध परम्परा के अनुरूप चित्र शैलियों यथा- मधुबनी-बिहार, पटुआ-पश्चिम बंगाल, कलमकारी और चेरियाल पटम्-आंध्रप्रदेश, चित्रकथी-महाराष्ट्र, उड़िया पट्ट-उड़ीसा, में चित्रित चुने हुए चित्रों की प्रदर्शनी लगेगी। स्थानीय स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा सातवीं, आठवीं एवं नवमी के विद्यार्थियों की स्मृति आधारित मानस चौपाइयों की गायन स्पर्धा भी रखी गई है। कक्षा आधारित तीन वर्ग में पुरस्कार राशि भी रखी गई है। प्रथम पुरस्कार 1100, द्वितीय पुरस्कार 500 तथा तृतीय पुरस्कार 400 रुपये का दिया जायेगा।