भोपाल, जुलाई 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाली महोत्सव पर प्रदेशवासियों का आव्हान किया है कि पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और सरकार के प्रयास में सहयोग करें।
श्री चौहान ने कहा कि प्रकृति के प्रति प्रेम और वनों के संरक्षण-संवर्धन के लिये हरियाली महोत्सव पर्यावरण चेतना जागृत करने का प्रयास है। एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य सराहनीय है लेकिन यह भी जरूरी है कि पौधरोपण के बाद उनकी समुचित देखभाल हो। इस कार्य में प्रकृति-प्रेमी और आमजन का सहयोग आवश्यक है। इस कार्य से गाँव का विकास होगा और लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। हरियाली महोत्सव को सफल बनाने के लिये प्रदेशवासी सक्रिय सहयोग दें।