भोपाल, जुलाई 2014/ राज्यपाल राम नरेश यादव और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कारगिल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। दोनों नेताओं ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने कारगिल में पाकिस्तान के कुत्सित प्रयास को नाकाम करते हुए प्राणों का बलिदान कर भारतीय सेना की शौर्य व बलिदान की सर्वोच्च परम्परा का निर्वाह किया। इस युद्ध ने हमें अपने देश की सभी सीमाओं पर दुश्मनों से हर समय सचेत और सजग रहने की सीख दी है। कारगिल के शहीद सैनिकों के बलिदान ने देश की रक्षा चट्टान की तरह की। उनका बलिदान देश हमेशा याद रखेगा।
गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने कारगिल विजय दिवस पर सैनिक कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम में कहा कि कहा कि कारगिल विजय हमारे सैनिकों की वीरता और अदम्य साहस की मिसाल है। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध की यादों का स्मरण करते हुए थल एवं वायु सेना के अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण दिया। लेफ्टिनेंट जनरल मिलन ललित नायडू ने स्वागत भाषण दिया।