भोपाल, जुलाई 2014/ राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य शासन से ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थानांतरित करने को कहा है, जो 3 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ हैं।
आयोग ने कहा है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये 3 वर्ष से अधिक पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, पंचायत एवं समाज सेवा संगठन, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों को स्थानांतरित किया जाये। आयोग ने राज्य शासन को बताया कि ग्राम पंचायत सचिव को भी निर्वाचन प्रक्रिया की परिधि में शामिल किया है। इसलिये ऐसी ग्राम पंचायतों के सचिव, जो विगत 3 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ हैं और उनका गृह ग्राम भी उसी पंचायत में शामिल है, को भी किसी अन्य ग्राम पंचायत में स्थानांतरित किया जाये। आयोग ने पद-स्थापना की गणना 31 अक्टूबर, 2014 की स्थिति में करने को कहा है।