भोपाल, जुलाई 2014/ राज्य शासन के आमंत्रण पर दक्षिण अफ्रीका के फ्री स्टेट प्रांत के प्रीमियर श्री ई.एस. मागाशुले के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के दौरे पर आये 26 सदस्यीय दल ने अपने इंदौर भ्रमण के दौरान सोयाबीन अनुसंधान निदेशालय के रिसर्च सेंटर, कृषि उपज मण्डी तथा परदेशीपुरा स्थित इलेक्ट्रानिक कॉम्पलेक्स का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान प्रीमियर मागाशुले ने मण्डी में किसानों से चर्चा की और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के फ्री रायल स्टेट में आकर खेती करने का आमंत्रण दिया।

दल ने खण्डवा रोड स्थित सोयाबीन अनुसंधान निदेशालय के रिसर्च सेंटर का अवलोकन किया। उन्‍हें सोयाबीन की खेती, उत्पादन, उत्पादकता और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई। दल ने अपेक्षा की कि दक्षिण अफ्रीका आकर किसानों को सोयाबीन की उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी जाए।

श्री मागाशुले ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका के फ्री रायल स्टेट में खेती करने के लिये आएं, उन्हें हमारी सरकार जमीन मुहैया करने के साथ ही हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करवायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here