भोपाल, जुलाई 2014/ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2013 का आयोजन 27 जुलाई, 2014 को दो सत्र में प्रदेश के 51 जिलों के 1108 केन्द्र पर किया जा रहा है। परीक्षा को सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाने के प्रबंध किये जा रहे हैं। आयोग द्वारा पहले ही हेल्प-लाइन प्रारंभ की जा चुकी है, जो 3 अगस्त, 2014 तक कार्य करेगी। आयोग की हेल्प-लाइन 18002330182 नम्बर पर कोई भी व्यक्ति परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की तथ्यपरक शिकायत दर्ज करवा सकता है।
आयोग ने सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि वे परीक्षा के दृष्टिगत समुचित व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक एवं परीक्षा केन्द्र प्रभारियों के साथ चर्चा कर जिले में यदि कोई केन्द्र संवेदनशील है तो उस पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करें। वीडियोग्राफी भी करवा सकते हैं। जिला कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिया गया है कि केन्द्र के आसपास धारा-144 प्रभावशील की जा सकती है। होटल आदि की तलाशी एवं जाँच भी करवाने को कहा है।
आयोग की सतर्कता अधिकारी श्रीमती कीर्ति खुरासिया के फोन नम्बर 0731-2702354 पर कार्यालयीन समयावधि प्रात: 10.30 से शाम 5.30 के मध्य शिकायत दर्ज करवाने की व्यवस्था भी की है। सतर्कता शाखा के ई-मेल आई.डी. [email protected] पर भी शिकायत दर्ज करवायी जा सकती है।
आयोग द्वारा प्रथम बार निर्णय लिया गया है कि परीक्षा की प्रक्रियात्मक निष्पक्षता और नागरिकों में उसके प्रति विश्वास बनाये रखने के लिये तीन केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायें। जिला-स्तर पर विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों के प्रोफेसर पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायें। परीक्षा के संचालन के लिये प्रदेश को संभागवार तीन झोन में बाँटकर तीन केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।
जबलपुर क्षेत्र, जिसमें जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभाग शामिल हैं, के लिये उच्च न्यायिक सेवा के सेवानिवृत्त श्री अशोक कुमार जैन को नियुक्त किया गया है। श्री जैन का मोबाइल नम्बर 9425364946 है।
ग्वालियर क्षेत्र, जिसमें सागर, ग्वालियर और चम्बल संभाग शामिल है, के लिये उच्च न्यायिक सेवा के सेवानिवृत्त श्री रघुवीर सिंह चूड़ावत क्षेत्रीय पर्यवेक्षक होंगे। श्री चूड़ावत का मोबाइल नम्बर 9425364946 है।
इसी तरह भोपाल क्षेत्र के पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री राकेश बंसल होंगे। इस क्षेत्र में भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग शामिल है। श्री बंसल का मोबाइल नम्बर 9893097235 है।