भोपाल, जुलाई 2014/ किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन की अध्यक्षता में प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों की समन्वय परिषद् की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में 10 कृषि पॉलीटेक्निक की स्थापना की जायेगी। प्रदेश के दोनों कृषि विश्वविद्यालय गुजरात एवं महाराष्ट्र राज्य के एक-एक पॉलीटेक्निक कॉलेज का अध्ययन कर भूमि, भवन तथा अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही कॉलेज के निर्माण, फेकल्टी, वहाँ संचालित पाठ्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी आगामी 10 से 12 दिन में प्राप्त करें।
श्री बिसेन ने कहा कि रूसा (राष्ट्रीय उच्च शिक्षा आयोग) के अंतर्गत कृषि विश्वविद्यालयों को विकसित करने के लिये विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से निर्देश प्राप्त करें। दोनों कृषि विश्वविद्यालय शत-प्रतिशत बाह्य वित्त पोषित योजनाओं के वर्तमान में रिक्त पद भरे जाने के लिये शासन से स्वीकृति भी लें।